IPS मीट में भ्रष्ट अधिकारियों को CM शिवराज की दो टूक:

त्वरित खबरे :

4 फरवरी 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आईपीएस सर्विस मीट (IPS Service Meet) का सीएम शिवराज ने शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने आईपीएस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कोई अतिथि नहीं हैं, सब फैमिली है. बिना तनाव के आईपीएस मीट में शामिल हो. प्रदेश के लॉ एंड आर्डर से मैं संतुष्ट हूं. उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को दो टूक कहा कि कुछ गलत दिशा में जाते है, तो उससे पूरा कैडर बदनाम होता है. विकास यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.