प्रबंधक पद के लिए 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित :

त्वरित खबरे :

4 फरवरी 2023

राजनांदगांव । जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुण्डकल, कमानसुर, गोटाटोला, पंडरापानी, भोजटोला एवं हॉटबंजारी में प्रबंधक पर के रिक्त पद के लिए आयोजन आमंत्रित किया गया है। प्रबंधक पद के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र 20 फरवरी 2023 संध्या 5 बजे तक सीधे जिला यूनियन कार्यालय अथवा संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा कर कर सकते है अथवा रजिस्टर एडी या स्पीड पोस्ट से भेज सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव वनमंडल राजनांदगांव तथा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर एवं राजनांदगांव जिले की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।