लेन-देन के आरोप से जिला पंचायत अध्यक्ष को बचाने में लगी भाजपा : राहुल तिवारी

त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो राजनांदगांव

राजनंादगांव। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने भाजपा पर बड़ा निशाना साधाते हुए कहा कि भाजपा के नेता लगातार झूठे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे है, जबकि भाजपा के बड़े नेता अपने ही पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू उसके पति घासी साहू एवं भाजपा नेता हितेश गुप्ता को एक लाख रुपए के लेन-देन के मामले में बचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

राहुल तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के आनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता चिंटू सोनकर ने स्थानीय बसंतपुर थाने में लिखित आवेदन दे कर काम दिलाने के एवज में जिला पंचायत अध्यक्ष, उनके पति एवं भाजपा नेता हितेश पर ठगी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन एक दिन बाद ही भाजपा संगठन के दबाव में चिंटू ने अपना आवेदन वापस ले लिया। अब बात यह है कि यदि गीता साहू, उनके पति घासी साहू व हितेश गुप्ता ने इस तरह का कोई लेन-देन किया नहीं है तो फिर उन्होंने चिंटू पर मामला दर्ज क्यों नहीं करवाया? चिंटू को मानहानि का नोटिस आखिर क्यों नहीं दिया गया? राहुल तिवारी ने कहा कि इस लेन-देन के मामले में पूरी तरह से उक्त तीनों व्यक्ति संलिप्त हैं, इसीलिए मामले को दबाव बना कर रफा-दफा करवा दिया गया। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा नियम, कानून और ईमानदारी की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं जो सिर्फ एक दिखावा है। इसीलिए पूर्ववर्ती सरकार में छत्तीसगढ़ के मुखिया रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह को भी कहना पड़ा था कि भ्रष्टाचार वसूली बंद कर दो तो सरकार में रहेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे लोगों को भलीभांति समझती है और इन लोगों को समझ सबक सिखाना जानती है।