राजनांदगाव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भर्रेगांव में आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में पैरादान करने वाले कृषकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पैरादान करने वाले कृषक छुरिया विकासखंड के जनपद क्षेत्र क्र.02 ग्राम पंचायत पाटेकोहरा के सरपंच बसंती दुर्योधन साहू सहित पंचगण को भी सम्मानित किया। महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगाव चुम्मन साहू ने सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।पाटेकोहरा के ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज़ खान को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने ये सम्मान दिलाए।