4 फरवरी 2023
खुज्जी। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोशीलमती में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर समापन दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमती छन्नी चंदू साहू (विधायक खुज्जी वि. सभा) अध्यक्षता मा. भोला राम साहू (पूर्व विधायक खुज्जी वि. सभा), मा.श्रीमती राजकुमारी सिन्हा (नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया) मा. चुम्मन साहू (जिला महामंत्री कांग्रेस राज.) ज़िला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी , मती चंद्रिका वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरिया, मती पुष्पा वर्मा महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरिया,, राम गुलाल घावडे , लक्ष्मी साहू मती मुलेश्वरी श्याम सरपंच ग्राम पंचायत जोशीलमती के आतिथ्य मे किया गया।समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती छन्नी चंदू साहू विधायक खुज्जी एवं पूर्व विधायक भोलाराम साहू ने रस्साकशी के खिलाड़ियों से सर्वप्रथम परिचय लेकर मुख्य अतिथि साहू ने सिक्का उछाल कर रस्साकशी बालिकाओं खेल का शुभारंभ किया और खेल का आनंद लिया। तत्पश्चात ग्रामीण जनों ने अतिथियों को बैच, पुष्पमाला, गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को कोई भी खिलाड़ी अनुशासित होकर खेलते हैं तो उनकी जीत निश्चित होती है, हारने से निराश नहीं होना चाहिए हार में ही जीत रहती है अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर खेल खेलें सभी ग्रामवासियों को शिक्षक शिक्षिकाएं एवं खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
भोलाराम साहू पूर्व विधायक खुज्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 3 दिनों तक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया है आप सबके प्रतिभा के सम्मान होना है छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से सियान, नौजवान, माताएं सभी को खेलकूद में खेलने का अवसर मिला है उसमें विलुप्त होती प्राचीन खेल फुगड़ी ,रस्साकशी खुर्शी दौड़ एवं अन्य खेल विलुप्त हो रहा था जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कराकर जीवंत किया और हमारी खेल संस्कृति एवं अनेक विलुप्त हो रही परंपराओं को जीवंत किया साहू जी ने समस्त ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों शिक्षक शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
चुम्मन लाल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी ने कहा कि ग्राम वासियों के सहयोग एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक मेहनत से तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल में सम्मिलित सभी अतिथियों एवं ग्रामीण जन क्षेत्रवासी सहित सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।