हम गद्दी पर बैठकर राज करने वाले नहीं, ईंट से ईंट जोड़कर विकास की ईमारत खड़ी करने वाले लोग हैं – छन्‍नी साहू

त्वरित ख़बरें - कोरोना की आपदा के बावजूद नहीं थमा विकास, तेजी से हुए काम

राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा गुरुवार की सुबह ग्राम लालूटोला से शुरु हुई। विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के साथ संगठन पदाधिकारी-कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में साथ पहुंचे। यात्रा के दौरान विधायक श्रीमती साहू ने विभिन्‍न गांवों में विकास कार्यों का भूमिपूजन – लोकार्पण किया। उन्‍होंने कहा कि – यात्रा के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात में राज्‍य सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ और आ रहे बदलाव की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में इन चार वर्षों में अनवरत मूलभूत सुविधाओं में सुधार और विस्‍तार के अलावा बहुप्रतिक्षित मांगों पर भी काम हुआ है जिसमें अच्‍छा फीड बैक मिल रहा है। 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा का उद्देश्‍य अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचकर उनकी जरुरतों को समझना, समस्‍याओं का निराकरण करना सहित जमीनी कार्यों का अवलोकन और कांग्रेस की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की विचारधारा लोगों तक पहुंचाना है। गुरुवार की सुबह 7:30 बजे यात्रा ग्राम लालूटोला से शुरु हुई जो कि पिनकापार, नवागांव, रानीतालाब, कुबराडीह होते हुए देर शाम पाटेकोहरा पहुंची। विधायक श्रीमती साहू रात में पाटेकोहरा में ही कांग्रेसी कार्यकर्ता नारद सूर्यवंशी के घर ही रात्रि विश्राम के लिए रुकीं। इस दौरान वे चौपाल लगाकर स्‍थानीय लोगों से बातचीत करेंगी।

यात्रा के दौरान विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – कोरोना की विभिषिका के दो वर्ष संघर्षपूर्ण रहे। लॉकडॉऊन और संक्रमण के खतरे का असर विकास कार्यों पर भी पड़ा। कोरोना वॉरियर्स ने इस विपदाकाल में बड़ी मेहनत की। इस तरह राज्‍य सरकार को महज दो वर्ष ही विकास कार्यों की गति तेज करने, घोषणापत्र में शामिल योजनाओं को अमल में लाने के लिए मिले। इस बीच मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में सरकार में शामिल हर जनप्रतिनिधि ने जी-तोड़ मेहनत की। 

श्रीमती साहू ने कहा कि – न्‍याय योजना, कृषि ऋण और महिला समूहों की कर्ज माफी बड़ा कदम रही। नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी के सहारे सिंचाई, जैविक खाद, कृषि और पशुधन के क्षेत्र में काफी काम हुआ जिसका फायदा भी लोगों को मिल रहा है। गौठानों के सहारे महिला समूहों और ग्रामीण उत्‍पादों को वैश्विक बाजार में उतारा जा रहा है। इससे आर्थिक क्षेत्र में बल मिल रहा है। हमने इस वर्ष सेंट्रल पूल में सबसे अधिक धान जमा किया है। प्रदेश और जिले में अब तक की सबसे ज्‍यादा रिकॉर्ड धान खरीदी हुई है। साफ है कि किसानों को फायदा मिल रहा है और वे खेती में ज्‍यादा रुझान ले रहे हैं। उत्‍पादन बढ़ रहा है। 

खुज्‍जी विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – डेढ़ दशक के शोषण के बाद सर्ववर्ग के समुचित पोषण के लिए कांग्रेस सरकार ने काफी मेहनत की है जो कि जमीन पर भी नज़र आती है। विकास की नई सिढ़ी प्रदेश चढ़ रहा है। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्रों की मांग और दूसरे जरुरी विकास कार्य तेजी से हुए हैं। हम गद्दी पर बैठकर राज करने वाले नहीं बल्कि लोगों के बीच रहकर उनके साथ ईंट से ईंट जोड़कर विकास की ईमारत खड़ी करने वाले लोग हैं। 

इस दौरान ब्‍लॉक अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि – कांग्रेस संगठन का नेतृत्‍व हमेशा अपने प्रत्‍येक कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा करता है कि वे जमीन से जुड़े रहे और लोगों के बीच रहकर उनके सुख  - दु:ख में सहभागी बने। उनकी समस्‍याओं का निराकरण करें। हमारे जनप्रतिनिधि हमारे बीच सहज उपलब्‍ध हैं। हम हमेशा ही आपके बीच हैं और आपके लिए हरसंभव मदद करने को तत्‍पर हैं। हाथ से हाथ जोड़ो महज एक यात्रा नहीं बल्कि हाथ से हाथ थामकर सदैव आगे बढ़ने की कांग्रेसी विचारधारा है। 

ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन,जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी,पूर्व जिलाध्यक्ष अलाली राम यादव,जिला महामंत्री चुम्मन साहू, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य मनीराम सहारे, हेमलता बंजारे, महेंद्र पाल, पूर्व जनपद सदस्य वीणा सिन्हा, सरपंच अनूप सहारे, हिरामन पाल, हीरा पाल, कोमल बंजारे, सुखचैन दास, बसंती दुर्योधन साहू, सूर्यवंशी, अजय साहू, महेंदर,भावेश सिन्हा, अमित अग्रवाल, मनीष वैष्णव, राजकुमार नेताम, मनीराम लहरे, सुखित लहरे सहित अन्‍य उपस्थित थे। 

0 जगह-जगह हुआ भूमिपूजन

यात्रा के दौरान विधायक छन्‍नी चंदू साहू ने अलग – अलग स्‍थानों पर विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इस क्रम में ग्राम लालुटोला में 4 लाख की लागत से यात्री प्रतिक्षालय, ग्राम पिनकापार में कंवर पारा में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व गंधर्व पारा में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन विधायक ने यात्रा के दौरान किया। 

0 पाटेकोहरा में कार्यकर्ता के घर रुकीं विधायक

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान विधायक छन्‍नी साहू अपना पूरा समय क्षेत्र को दे रहीं हैं। गुरुवार को यात्रा का पड़ाव पाटेकोहरा में डालने के बाद विधायक ने यहीं रात रुककर दूसरे दिन फिर यात्रा शुरु करने की बात कही। कांग्रेसी कार्यकर्ता नारद सूर्यवंशी के घर में उनके रुकने की व्‍यवस्‍था की गई। श्रीमती साहू ने कहा कि – वे जब यहां मौजूद हैं तो स्‍थानीय लोगों से चर्चा किया जाना भी जरुरी है। इस बहाने कार्यकर्ताओं और आमलोगों से बातचीत कर क्षेत्र की जरुरतों और समस्‍याओं के निराकरण पर काम किया जा सकता है। इससे पहले भी यात्रा के दौरान श्रीमती साहू यात्रा के पड़ावों पर ही रात रुक चुकी हैं। 

--------