चीतल की मौत नेशनल हाईवे पर वाहन की ठोकर से :

त्वरित खबरे :

3 फरवरी 2023
गरियाबंद. नेशनल हाइवे 130 सी पर अज्ञात वाहन की ठोकर से मादा चीतल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. यह मामला उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र तौरेंगा कोदोमाली का है.