दुर्ग/ आज जिला दुर्ग के ग्राम अंजोरा में मड़ई का अयोजन रखा गया l जिसमे समस्त ग्रामीणजनो ने बढ़चढ़ कर मड़ई का आनंद लिया अपनी पसंद के समान की खरीददारी करते नजर आए ग्रामीणजन साथ ही हर आयु वर्ग के लोग इस उत्सव में शामिल हुए एवं इस उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया l
ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब
छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले मड़ई मेलों की आवश्यकता व महत्व पर कहा जाता है, कि हमारे राज्य के मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं।
दुर्ग अंजोरा में मड़ई उत्सव की धूम