राजनंादगांव 2 फरवरी।
नगर निगम द्वारा आई.एच.एस.डी.पी. योजनांतर्गत आवास का निर्माण किया गया है। उक्त आवास कालोनी में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर कालोनी के सडकों, नाली नाला व गटर टंकी तथा सेप्टिक टैंक की सफाई की गयी।
उल्लेखनीय है कि गरीब जरूरतमंद परिवारों को अल्प कीमत में छोटा आवास उपलब्ध कराने आई.एच.एस.डी.पी. योजनांतर्गत पेन्ड्री में आवास का निर्माण किया गया है, उक्त आवासों को नगर निगम द्वारा पात्र हितग्राहियों को आबटित किया गया है। वहा के रहवासियों को मूलभूत सुविधा बिजली,पानी, सफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। जहॉ समय समय पर बिजली मरम्मत एवं साफ सफाई की जाती है। गटर टंकी एवं सेप्टिक टैंक भरने की जानकारी महापौर श्रीमती देशमुख व आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी को रहवासियों द्वारा दिये जाने पर उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग को सफाई कराने निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में निगम का सफाई अमला आवस कालोनी में सफाई अभियान चलाकर सडकों व नाले नालियों की सफाई कर कचरा उठाये, इसके अलावा 21 नं. ब्लाक व ब्लाक नं. 24,25 के पीछे की सेप्टिक टैंक मड पंप से साफ कराया गया। इसके अलावा 22 नं. ब्लाक के गटर टेंकी की भी सफाई कराई गयी।