भर्रेगांव में आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने महापौर हेमा देशमुख ने की अपील

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 2 फरवरी 2023। 

छत्तीसगढ़ की महान विभूति एवं किसानों के नेता व पथ प्रदर्शक स्व. श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 2 फरवरी को भर्रेगांव में प्रतिमा अनावरण तथा विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन आयोजित किया गया है, आयोजन में प्रदेश के किसान हितेशी यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी शिरकत कर स्व.  चंदूलाल चंद्राकर जी प्रतिमा का अनावरण तथा किसानों का सम्मान करेंगे।

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने भर्रेगांव मंे आयोजित गरिमामय आयोजन में उपस्थिति के लिये किसान भाईयों से अपील की है, साथ ही उन्होंने गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं से भी आयोजन में गरिमामय उपस्थिति की अपील की है।