2 फरवरी 2023
प्रयागराज. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज यानी 2 फरवरी को प्रयागराज में रहेंगे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज के संगम में चल रहे माघ मेले में निर्मोही अखाड़े के संत संतोष दास और सतुआ बाबा के यहां साधु-संतों से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लेंगे. धीरेंद्र शास्त्री मेजा तहसील में अपना ‘दरबार’ भी लगाएंगे.
धीरेंद्र शास्त्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वे मां शीतला कृपा महोत्सव में शामिल होंगे. वे 12 से 3 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पंडित धीरेंद्र शास्त्री माघ मेले में भी जा सकते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘दरबार’ में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. सुरक्षा के मद्देनजर 2 प्लाटून पीएसी, 12 थाना प्रभारी, 70 उप निरीक्षक, 150 सिपाही, 50 महिला सिपाही समेत फायर ब्रिगेड की तैनात रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल लगाया जा चुका है.