18 अक्टुबर 2022
मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज में एक और नवाचार शुरू हो रहा है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में इस साल से धनतेरस की पूजा होगी। सूखी निरोगी काया के भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के शिक्षक और छात्र भगवान धन्वंतरी की पूजा करेंगे। पूरे मध्यप्रदेश समेत देश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगे। देशभर में पहली बार इस तरह का नवाचार हो रहा है। इस नवाचार से समाज और देश को एक सकारात्मक मैसेज देने कोशिश की जाएगी।
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में पूजा अर्चना की जाएगी। धनतेरस पर कार्यक्रम होगा। मेडिकल छात्र, डॉक्टर और अस्पताल में मरीजों के परिजन मिलकर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करेंगे। कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाना है। मंत्री ने कहा कि हर साल मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।
बता दें कि इस साल 22 अक्टूबर को धनतेरस है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।