मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत औंधी एवं खडग़ांव में नवीन तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ

त्वरित खबरे : राजस्व संबंधी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर होगा त्वरित निराकरण :

मोहला 18 अक्टूबर 2022। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत औंधी एवं खडग़ांव में नवीन तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 36 हजार 955 किसानों के खाते में 31 करोड़ 68 लाख 44 हजार 744 रूपए की राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को भी उनके खाते में राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि दीपावली त्यौहार के पहले सभी वर्गों के खाते में राशि की जा रही है। ताकि सभी खुशी पूर्वक त्यौहार मना सकें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन  थे।

कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी  एस जयवर्धन ने सभी को नए तहसील बनने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के एतिहासिक दिन में नए तहसील की सौगात मिली है। जिससे निश्चय ही लोगों के राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर त्वरित गति से हो सकेगा। उन्होंने जनसामान्य से बातचीत के दौरान राशन कार्ड, ग्रामीण भूमिहीन, गौठान योजना, गोधन न्याय योजना सहित विभिन्न योजनओं के संबंध में प्रतिक्रिया ली। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष  दिनेश शाह मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष सईदा बेगम, जिला पंचायत सदस्य  रामभगवान चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि  घसियाराम नाग,  पंडित कोसमा,  हरिशंकर मिश्रा, सरपंच औंधी श्रीमती कैलाश बाई ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र साहू, एसडीएम अमितनाथ योगी, जनपद सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार  दिनेश साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।