कलेक्टर ने गणेश विसर्जन की तैयारी के संबंध में मोहारा स्थित विसर्जन कुंड, नंदई चौक, कामठी लाईन, भारत माता चौक, गुरूद्वारा चौक का लिया जायजा

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 09 सितम्बर 2022

 कलेक्टर  डोमन सिंह ने गणेश विसर्जन की तैयारी के संबंध में मोहारा स्थित विसर्जन कुंड, नंदई चौक, कामठी लाईन, भारत माता चौक, गुरूद्वारा चौक का जायजा लिया। कलेक्टर ने गणेश विजर्सन की चाक-चौबंद व्यवस्था करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि शहर की झांकी प्रसिद्ध है और व्यापक पैमाने पर भीड़ को देखते हुए संपूर्ण व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि झांकी के लिए रूट चार्ट के अनुसार विसर्जन के लिए ले जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त  आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम  अरूण वर्मा, तहसीलदार  प्रफुल्ल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।