13 मई 2022
ग्राम गोरपा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम व जन अभियान परिषद के सदस्य जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
तालाबों के गहरीकरण योजना में श्रमिकों और ग्रामीणों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेंगी. राज्य सरकार की इस योजना से जल के उपयोग व संरक्षण के श्रोत तालाबों को नया जीवन तो मिलेगा ही, पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा.
इसके तहत गांव के तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्राम में बने छोटे-बड़े तालाब का गहरीकरण करना है, ताकि इनकी जल संग्रहण क्षमता बढ़ सके। लंबे समय तक इनमें पानी बना रहे।
ग्राम सहित आसपास के गांवों में जलसंकट है। इसको देखते हुए जल संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।ग्राम गोरपा में आवश्यकता अनुरूप कार्यों की स्वीकृति निरंतर होती रहेगी। इसमें लोगों के सहयोग से छोटे व बड़े सभी तालाबों को गहरा किया जा रह है। गुरुवार को अभियान के तहत गोरपा के तालाब पर लोगों ने की सफाई की। इस दौरान तालाब से पॉलीथिन, कचरा बाहर निकाला। इस अवसर ग्राम सरपंच रवि कुमार नेताम , ग्राम सचिव , कई ग्रामीण सहित समस्त मजदूर गण उपस्थित थे।