विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने बढ़ईटोला में बाजार शेड का भूमिपूजन किया...!

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने बढ़ईटोला में बाजार शेड का भूमिपूजन किया...!

आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़ईटोला में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। स्थानीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने गांव में बनने वाले बाजार शेड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका बाजे-गाजे और पारम्परिक राउत नाचा के साथ भव्य स्वागत किया, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया।

बढ़ईटोला के ग्रामीणों ने अपनी खुशी और उत्साह का प्रदर्शन करते हुए विधायक का स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे ग्रामीणों ने राउत नाचा प्रस्तुत किया, जो छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ग्रामीणों के इस स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।

भूमिपूजन के बाद आयोजित सभा में विधायक बघेल ने कहा कि यह बाजार शेड ग्रामीणों की एक पुरानी मांग थी, जिसके पूरा होने से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा, "यह बाजार शेड न सिर्फ व्यापारियों को बारिश और धूप से बचाएगा, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। यह स्थानीय किसानों और कारीगरों को अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से बेचने का एक मंच प्रदान करेगा।"

विधायक ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है, और वे इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण, बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि डोंगरगढ़ को एक विकसित और समृद्ध क्षेत्र बनाया जा सके।

उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित श्रीमती भुनेश्वरी जीवन देवांगन (सभापति जिला पंचायत केसीजी)

डीलेश्वरी श्यामसुंदर साहू जी,(सभापति सहकारिता समिति जनपद पंचायत खैरागढ़)

 कोमल साहू जी,(अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मढीपार)

 मुरली सिंह वर्मा जी,(पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़)

 सूरीतराम वर्मा जी,(सेक्टर अध्यक्ष झींकादाह)

 उमेंद्र वर्मा जी, (पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस मूढ़ीपार)

 तामेश्वर वर्मा जी, (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मूढ़ीपार)

योगेश कुमार वर्मा जी (सरपंच बढ़ईटोला)देवेंद्र साहू जी, (सरपंच टोलागांव)

थान सिंह जी, सहसपुर (पूर्व सरपंच)

धनुऊ साहू जी, विश्राम वर्मा जी,

चैनू जी, रूपऊ जी, डोरेलाल जी,

श्यामसुंदर साहू जी, पूर्व सरपंच

ज्ञान दास साहू जी, (सचिव )

हेमंत साहू  जी ग्राम रूसे, रामपाल जी एवम समस्त पंचगण ग्रामीण उपस्थित रहे