भिलाई: एनीकट में मछली पकड़ने गए दो युवक बहे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

भिलाई। जिले के जुनवानी कोसानाला एनीकट में मंगलवार शाम मछली पकड़ने गए दो युवक तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद टीम को ढाई किलोमीटर दूर पीलू निषाद का शव बरामद हुआ। शव को स्मृतिनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि दूसरे युवक पवन कुमार की तलाश अब भी जारी है।

कैसे हुआ हादसा

एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि पवन कुमार, पीलू निषाद और नरेन्द्र कुर्रे समेत अन्य मछली लोग मार रहे थे। मंगलवार की शाम को तेज बारिश में एनीकट से 10 फीट ऊपर पानी बह रहा था। तेज बहाव में पवन जाल को देखने के लिए एनीकट पर गया और उसका पैर फिसल गया। वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए पीलू भी कूद गया। दोनों तेज बहाव में बह गए।

18 घंटे चला रेस्क्यू नहीं मिला पीलू

प्रत्यक्षदर्शी तीसरा साथी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि हम लोग बस मछली पकड़ रहे थे। पवन जाल को सवारने के लिए एनीकट में उतरा। उसी समय फिसल गया और बहने लगा। हाथ उठाकर बचाओ-बताओ चिल्लाने लगा। पीलू को तैरना आता था। वह उसे बचाने के लिए कूद गया और वह भी तेज बहाव में बह गया। हमें तैरना नहीं आता था। तत्काल मोहल्ले में जाकर घटना की जानकारी की।

       कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने नाले में करीब 18 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान पीलू का शव एनीकट से लगभग ढाई किलोमीटर दूर मिला। टीम ने पूरे दिन पवन की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। अब गुरुवार को फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।