बोरी (दुर्ग)। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025–26 के अंतर्गत बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित जनों ने सराहा।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साजा विधायक श्री ईश्वर साहू एवं छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, कॉलेज की प्राचार्या, बोरी लिटिया मंडल अध्यक्ष श्री बीरबल पटेल, मंडल महामंत्री श्री सुरज देशमुख, नीलांबर साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णा पटेल, स्वामी आत्मानंद स्कूल अध्यक्ष श्री अरविंद पटेल, अजय उमरे, ज्ञान यादव, जनभागीदारी समिति के स्थायी सदस्य श्री इंद्र विजय ताम्रकार, खिलावन साहू, राकेश साहू, नर्सिंग यादव, पोटिया सरपंच मिथलेश मंडावी, दौलत निर्मलकर, दुष्यंत देशमुख, विजय सेन, मोहनीश ताम्रकार, फुंडा सरपंच, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, कॉलेज के प्रोफेसरगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी
समारोह में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं पर आधारित नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जागरूकता, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करना रहा।
इस अवसर पर कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।