मोर मकान मोर आस योजनान्तर्गत लाॅटरी के माध्यम से 18 सितम्बर को आवास आबंटन...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

आवास आबंटन के लिये बिचैलियों से बचने आयुक्त ने की अपील

राजनांदगांव, 9 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस योजना का लाभ अब वर्षों से किराये में रहने वाले परिवारों को मिलने जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में बने सुंदर और सुविधायुक्त मकानों का आबंटन पात्र परिवारों को किया जाएगा।

अब तक 1340 बहुमंजिला आवास लखोली, पेण्ड्री, मोहारा और रेवाड़ीह में पूरी तरह तैयार हो चुके हैं, जबकि 590 मकान अलग-अलग स्थानों पर निर्माणाधीन हैं। इन मकानों को शासन द्वारा तय दरों पर लॉटरी के माध्यम से दिया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पहले चरण में 191 पात्र आवेदकों को मकान आबंटित किए जा चुके हैं। अब 822 आवेदकों में से जिन लोगों ने योजना अनुसार राशि जमा की है, उनका नाम लॉटरी में शामिल होगा। यह लॉटरी 18 सितम्बर 2025, गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे निगम सभागृह में निकाली जाएगी।

👉 आवेदकों के लिए नियम

  • जो मकान पूरी तरह बन चुके हैं, उनके लिए हितग्राही को पूरी राशि एकमुश्त जमा करनी होगी।

  • जो मकान निर्माणाधीन हैं, उनमें कुल राशि का 10% पहले और बाकी राशि 10 माह की किस्तों में देनी होगी।

  • लखोली, रेवाड़ीह, पेण्ड्री और मोहारा में निर्माणाधीन मकान एक वर्ष में पूरे कर लिए जाएंगे।

👉 नागरिकों से अपील
आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मकान आबंटन के लिए किसी भी बिचौलिये को पैसा न दें। निगम से बाहर के लोग आवास दिलाने का झांसा देकर पैसे मांग रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें और सीधे नगर निगम से संपर्क करें।

योजना के नोडल अधिकारी दीपक कुमार खाण्डे ने कहा कि यह प्रक्रिया लगातार चल रही है और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मकानों का आबंटन किया जा रहा है। सभी पात्र परिवारों को जल्द ही अपना पक्का घर मिलेगा।