सामूहिक सहयोग से आयोजित हुआ शिक्षक छात्र मैत्री भोज....
सामुदायिक पहल की अनुकरणीय मिसाल टप्पा विद्यालय परिवार
डोंगरगांव। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टप्पा में विगत दिवस शिक्षक दिवस के सुअवसर पर प्रतिवर्षानुसार विद्यालय परिसर टप्पा में संचालित प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक तीनों शालाओं के समस्त शिक्षकों और छात्रों के मध्य मैत्री भाव के संचार के लिए शिक्षक छात्र मैत्री भोज का आयोजन व्याख्याता विरेन्द्र कुमार रंगारी द्वारा अपने दिवंगत पिता भदरु रंगारी के जन्मदिवस 5 सितंबर पर एवं दिवंगत माता दुखिया बाई रंगारी जी की पुण्य स्मृति में लगभग 450 की संख्या हेतु तीनों शालाओं के शिक्षकों के अनन्य सामूहिक सहयोग से आयोजित किए जाने वाले मैत्री भोज का आयोजन इस वर्ष भी शिक्षा सत्र 2025_26 के लिए भी किया गया है। जो कि आज के इस भागदौड़ भरी और व्यस्ततम दिनचर्या में भी ऐसी सामूहिक सहयोग एवं मैत्री भावना के सतत विकास के द्वार खोलने वाली अनूठी मिशाल प्रस्तुत करती है।