आरंग में लखौली मुख्य नहर फूटी, खेतों में भरा पानी, गांवों में हड़कंप...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

ग्राम कुकरा के पास नहर टूटी, फसल और जनजीवन पर खतरा

आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र के लखौली मुख्य नहर में शनिवार को बड़ी घटना सामने आई। ग्राम कुकरा के पास नहर का एक हिस्सा अचानक फूट गया, जिससे लबालब भरा पानी खेतों में फैल गया। नहर टूटने की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर ने तुरंत रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, जिला सीईओ विश्वरंजन, एसडीएम अभिलाषा पैकरा और एसडीओ प्रमोद पाल को फोन कर अवगत कराया। अधिकारियों ने स्थिति को शीघ्र नियंत्रित करने का आश्वासन दिया।

आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा ने बताया कि गंगाधर खार में ग्राम कुकरा के प्रथम गेट के पास नहर फूटने की सूचना मिली है। इस पर सिंचाई विभाग (एरिगेशन) की टीम को मौके पर तुरंत रवाना कर दिया गया है ताकि हालात काबू में किए जा सकें।

अचानक पानी भर जाने से जहां फसलों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, वहीं आसपास के गांवों में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित होने का भी खतरा है। फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हो गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।