पुलिस द्वारा 02 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान0 एसडीएम न्यायलय पेश किया गया है...
थाना डोंगरगढ़ पुलिस I वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आषिश कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है साथ ही क्षेत्र में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा मुहिम छेड़ दी है। इसी अभियान के तहत क्षेत्र में निम्न 02 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
इस्तगाशा क्रमांक- 121/2025 धारा-170/126,135(3) बीएनएसएसः- दिनांक-04.09.2025 के 10ः30 बजे करीबन अटल आवास नाकापारा डोंगरगढ़ के पास अनावेदक महेश राजपूत पिता टीकम राजपूत उम्र 30 निवासी अटल आवास नकापारा डोंगरगढ जिला राजनांगांव छ0ग0़ द्वारा नशे के हालत मे आने जाने वाले लोगो को एव अपने मोहल्ले के लागो को हल्ला गुल्ला कर वाद विवाद करने लगा मोहल्ले के लागो के द्वारा समझाने पर नही माना जिस पर और अक्रोशित होकर मारने पिटने पर उतारू हो गया था जिसके विरूद्ध धारा-170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया गया हैं
इस्तगाशा क्रमांक- 122/2025 धारा-170/126,135(3) बीएनएसएसः- दिनांक-04.09.2025 के सुबह 10ः40 बजे अग्रसेन चौक माहावीर पारा डोंगरगढ के पास शक्ति मरकाम पिता स्व0 गोपाल मरकाम उम्र 35 साल साकिन मेढा दारू भठ्ठी रोड थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव के द्वारा अग्रसेन चौक के पास आने जाने वाले ग्रामीणो पुरूष एव महिलाओ को साथ वाद विवाद एव लडाई झगडा एव अश्लील गाली गलौच कर हो- हल्ला कर रहा था जिसे ग्रामिणो के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया जिस पर और अक्रोशित होकर गाली गुप्तार कर मारने एव मारने पर उतारू हो गया था जिसके विरूद्ध धारा-170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया गया हैं
प्रतिबंधात्मक कीये गये अनावेदकः-
01. *महेश राजपूत पिता टीकम राजपूत उम्र 30 निवासी अटल आवास नकापारा डोंगरगढ जिला राजनांगांव छ0ग0
*02. शक्ति मरकाम पिता स्व0 गोपाल मरकाम उम्र 35 साल साकिन मेढा दारू भठ्ठी रोड थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव छ0ग0