बेबीलोन टावर में 7 मंजिला इमारत में भड़की आग...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यस्त तेलीबांधा इलाके में स्थित बेबीलोन टावर में मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। बिल्डिंग के तीसरे माले में अचानक भड़की आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देखते ही देखते धुएं का गुबार पूरी इमारत में फैल गया, जिससे वहां मौजूद 47 लोग अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।यह हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ जब बेबीलोन टावर के बी विंग में आग की लपटें देखी गईं। आग लगने के बाद घना धुआं तेजी से फैलने लगा, जिससे ऊपर के मंजिलों पर स्थित दफ्तरों और रेस्टोरेंट में मौजूद लोग फंस गए। बिल्डिंग पूरी तरह से शीशे से ढकी होने के कारण धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा था, जिससे बचाव कार्य में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। धुएं को निकालने के लिए बचाव दल को इमारत के कुछ शीशे भी तोड़ने पड़े।