थाना वैशाली नगर एवं पुरानी भिलाई क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर सायकल कीमती 100,000/- रुपए किया गया बरामद....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*सशक्त एप के माध्यम से मिली बड़ी सफलता।*

*थाना वैशाली नगर एवं पुरानी भिलाई क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर सायकल कीमती 100,000/- रुपए किया गया बरामद।*

*नाबालिक बालको द्वारा अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे मोटर सायकिलों की चोरी।*

*02 विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध की गई कार्यवाही।*

*दुर्ग : पुलिस द्वारा जिले में चलाई जा रही लावारिस वाहन एवं चोरी की गई वाहनों को सर्च कर गठित टीम के द्वारा लगातार माल मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान रुआबांधा थाना भिलाई नगर में बिना नंबर हीरो होण्डा स्लेण्डर प्लस में सवार दो संघर्षरत बालको से पेट्रोलिंग के दौरान पूछताछ किया गया जो उक्त वाहन को थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के पुरैना क्षेत्र से एवं एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना को कटोडिया पान ठेला वैशाली नगर क्षेत्र से चोरी कर पेट्रोल खतम होने से LN Pandey मंगल भवन वैशाली नगर के पास छोडकर भाग जाना बताये।* उक्त दोनो मोटर सायकल मे से बजाज प्लेटिना थाना वैशाली नगर के अपराध क्रमांक 275/2025 थारा 303 (2) बीएनएस एवं हीरो होण्डा स्पेलण्डरा बिना नंबर केक इंजन नंबर को सशक्त एप्प से चेक करने पर उक्त मोटर सायकल थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक 246/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित होना पाया गया है। *उक्त दोनो विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई।*

उक्त कार्यवाही में गठित टीम के सउनि. राजेश तिवारी, प्रआर 1344 संतोष शर्मा, प्रआर 1425 सुभाष जाटव, आरक्षक 1426 हेमेन्द्र कुर्रे आरक्षक 72 आशीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जप्त की गई मोटर सायकलों की सूची पृथक से संलग्न की गई।

जप्त वाहन :- स्पेलण्डर प्लस नंबर सीजी 04 एनएल 5342 इंजन नंबर HAI IEVM4G075987 चेचिस नंबर MBLHAW115M4G07622

थाना वैशाली नगर :- प्लेटिना नंबर सीजी 07 बी जे 5041

इंजन नंबर PFYWHF006-40 चेचिस नंबर MD2A76AY1HWF26621