*थाना सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही।*
.*धारदार चाकु दिखाकर आमजन को डराने धमकाने के आरोपीगण गिरफ्तार।*
.*आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।*
.*थाना सुपेला के दो अलग-अलग स्थानो पर तीन प्रकरण दर्ज।*
.*न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल।*
----00----
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की *गणेश उत्सव के मौके पर डेरा बस्ती चन्द्रा मौर्या टाकिज के पास आरोपी माधो लाल बाटी निवासी चंन्द्रा मौर्या टकिज के पास डेरा बस्ती, व वही पर चंन्द्र मौर्या टाकिज के पास आरोपी रूपलाल बाटी निवासी चंन्द्रा मौर्या टकिज के पास झोपड़ी, एवं कोसा नाला सुपेला में बाल्या भाटी निवासी चंन्द्रा मौर्या टकिज के पास झोपड़ पट्टी, एक लोहे का चाकु को लहराकर आमजन को डरा धमका रहे हैं की सुचना पर आरापीयों को तुरन्त घेराबंदी कर धरदबोचा गया आरोपीगणो के कब्जे से एक-एक धारदार लोहे का चाकु़ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।*
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि पूरण लाल पनिका, राजेश तिवारी, प्रआर प्रहलाद सिंह सिरमौर, रामनारायण यदु आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपुत, का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक 1022/2025 धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट,
नाम आरोपीर:-- माधो लाल बाटी निवासी चंन्द्रा मौर्या टकिज के पास डेरा बस्ती, थाना सुपेला जिला दुर्ग,
अपराध क्रमांक 1023/2025 धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट,
नाम आरोपीर:- रूपलाल बाटी निवासी चंन्द्रा मौर्या टकिज के पास झोपड़ी थाना सुपेला जिला दुर्ग
अपराध क्रमांक 1024/2025 धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट,
नाम आरोपी:- बाल्या भाटी निवासी चंन्द्रा मौर्या टकिज के पास झोपड़ पट्टी, थाना सुपेला जिला दुर्ग