रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई का निधन, राजनीतिक जगत में शोक...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

रायपुर I छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दुखद खबर है। रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थीं। उनके जाने से रायपुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की राजनीति में शोक की लहर है।

1977 में बनाई थी पहचान
रजनी ताई उपासने ने साल 1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शारदा चरण तिवारी को हराया और रायपुर शहर की पहली महिला विधायक बनीं।