गणेश चतुर्थी महोत्सव हेतु यातायात पुलिस की बैठक एवं दिशा-निर्देश...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

दुर्ग : दिनांक 25 अगस्त 2025 को नेहरू नगर, दुर्ग स्थित यातायात कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), दुर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महोत्सव के दौरान यातायात प्रबंधन, मार्ग विचलन योजना, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था तथा पार्किंग प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि त्योहार अवधि में आमजन की सुरक्षा तथा यातायात की सुगमता सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय निम्नानुसार हैं –

. गणेश प्रतिमाओं की स्थापना एवं विसर्जन स्थलों के आसपास अतिरिक्त यातायात पुलिस बल की तैनाती। 

. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में Route Diversion Plan लागू कर यातायात का सुव्यवस्थित संचालन।

. आयोजन स्थल एवं मुख्य मार्गों के निकट पर्याप्त Parking Zones चिन्हित कर नियंत्रित पार्किंग व्यवस्था।

. आपातकालीन सेवाओं (Ambulance, Fire Brigade आदि) के लिए स्वतंत्र मार्ग सुरक्षित रखना।

.यातायात व्यवस्था की सतत निगरानी हेतु CCTV कैमरों एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटरिंग।

. बैरिकेडिंग एवं साइन बोर्ड्स के माध्यम से श्रद्धालुओं को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करना।

 जनता से अपील 

यातायात पुलिस, दुर्ग समस्त नागरिकों से अनुरोध करती है कि गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान –

• यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करें।

• अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन प्रवेश से बचें।

• प्रतिमा स्थल व विसर्जन मार्ग पर पैदल चलने एवं सुरक्षा बैरिकेडिंग का पालन करें।

• यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोगात्मक भाव से पालन करें। 

नागरिकों के सहयोग से ही इस महोत्सव को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जा सकेगा।