कुल्हाड़ी से माँ ने की अपने शराबी बेटे की हत्या...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

महासमुंद : महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरपाली में एक मां अपने शराबी बेटे से  इस कदर परेशान थी की उसने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी बताया जा रहा है की मां ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से कई वार किया|उससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और जब उसे जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया| घटना शनिवार शाम करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है |खल्लारी थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग ने बताया कि मृतक सूरज सोरी  पिता रायसिंह सोरी ग्राम पंचायत डूमरपाली का रहने वाला था| घटना के दिन युवक शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां रुक्मणी से गाली गलौज  करने लगा|पड़ोसियों ने भी उसे समझाया लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना वह अपनी मां का गला दबा रहा था |तो किसी तरह मां ने खुद को उससे छुड़वाया और पास में ही रखे कुल्हाड़ी से अपने बेटे पर चार-पांच बार वार  कर दिया| इससे युवक जमीन पर गिर गया| सर में चोट के कारण खून बहने लगा| इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया |पुलिस ने कहा कि युवक शराब गांजा का नशा करता था और घर में आकर अक्सर अपने  माता-पिता से मारपीट में झगड़ा करता था| उससे उसके माता-पिता परेशान थे| हाल ही में 6 महीने पहले ही मृतक के पिता की मौत हुई थी| सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दूसरे दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे PM के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया |पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है|