दुर्ग। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत उतई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक महिला को अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते गिरफ्तार किया है।23 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जोरातराई नहर रोड गौरा चौक के पास स्थित खुशी बिरयानी दुकान में एक महिला गांजा रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रही है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को पकड़ा। पूछताछ में महिला ने अपना नाम ममता महिलांगे (उम्र 26 वर्ष, निवासी गौरा चौक, ग्राम जोरातराई) बताया।दुकान की तलाशी लेने पर पीले रंग के थैले से 1.280 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 12,000) और एक सैमसंग कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। आरोपित से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सकी। इसके बाद गांजा और मोबाइल को जब्त कर NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।इस कार्रवाई में थाना उतई के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षक और महिला आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।