कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जारी किया आदेश...
रायगढ़, 24 अगस्त 2025 : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कैलेण्डर वर्ष 2025 के लिए रायगढ़ जिले में 28 अगस्त गुरूवार को नुवाखाई (ऋषि पंचमी)के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक, कोषालय एवं उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा|त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। जिसे लेकर एक ओर जहां बाजारों में रौनक है तो वहीं दूसरी ओर छुट्टी घोषित होने से बच्चों की मौज हो गई है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक व स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि साय सरकार ने 15 दिन पहले ही अवकाश की सूचना जारी कर दी थी।जिसके चलते तीन दिन सभी सरकारी दफ्तर, बैंक व स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं इस सप्ताह बच्चे सिर्फ तीन दिन ही स्कूूल जाएंगे। बता दें कि 26, 27, 28 अगस्त तक छुट्टी का आदेश जारी हुआ है।