*थाना छावनी अन्तर्गत श्याम नगर भिलाई में हुए हत्या का खुलासा*
*आरोपी के व्दारा चाकू से मारकर हत्या को दिया गया अंजाम*
*आपसी रंजिश का कारण बना हत्या*
*आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार।*
*न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल।*
----000-----
*थाना छावनी अन्तर्गत श्याम नगर भिलाई मे मृतक सोनू राव को आरोपी अपने घर के सामने धारदार चाकू से पेट मे हत्या करने की नियत से वार कर हत्या किया जाना पाया गया*
प्रार्थी मीना राव पति बाबू राव उम्र 50 वर्ष सा. श्याम नगर नहर पार कैम्प 02 भिलाई की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 447/2025 धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। *प्रार्थी के बताए अनुसार दिनांक 21/08/2025 को शाम करीबन 07.30 बजे सुधाकर महुरे एवं धना दोनो पिता व पुत्र है जो सोनू राव को पुरानी रंजीश की बात पर वाद विवाद होने पर आरोपी सुधाकर महुरे अपने हाथ मे रखे धारदार चाकु से सोनू राव के पेट मे मार कर हत्या कर दिया ।*
आरोपी सुधाकर महुरे से पूछताछ करने पर अपने पुत्र धना के साथ मिल कर सोनू राव के पेट मे धारदार चाकू से मारकर हत्या किया जाना स्वीकार किया। *मामले में आरोपियो (1) सुधाकर महुरे (2) धना को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।*
थाना प्रभारी छावनी मनीष शर्मा, उनि वरूण देवता, सउनि विनय कुमार रजक, उमेश गंगराले, आरक्षक नितिन सिंह, विकास सिंह की टीम विवेचना मे आवश्यक सहयोग तत्काल किया जाकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी।
आरोपी –
(1) सुधाकर महुरे
(2) धना निवासी श्याम नगर कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)