डोंगरगढ़ – सड़क पर बैठे मवेशियों की टक्कर से घायल हुए D.G NEWS के संपादक विमल अग्रवाल....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*डोंगरगढ़ – सड़क पर बैठे मवेशियों की टक्कर से घायल हुए D.G NEWS के संपादक विमल अग्रवाल*

D.G NEWS के संपादक विमल अग्रवाल दिनांक 21/8/25 को पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कर्तव्य को वहन करने डोंगरगढ़ तहसील के विभिन्न ग्रामों में समाचार संकलन हेतु गये हुए थे। शाम को समाचार संकलन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात संपादक विमल अग्रवाल अपने बाइक से घर लौटते समय कालीबाड़ी मोड़ के पास सड़क पर बैठे हुए मवेशियों से टक्कर हो जाने से बाइक असंतुलित हो जाने से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में D.G NEWS के संपादक विमल अग्रवाल घायल हो गए तथा दायां हाथ के कंधे में फैक्चर व शरीर के और भी हिस्से में गंभीर चोट लगने की खबर है। गनीमत यह रही की घटना के समय दूसरी वाहन के चपेट में विमल अग्रवाल नहीं आए वरना दुर्घटना और भी गंभीर हो सकती थी।

    

*पुलिस प्रशासन*– एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क पर बैठे मवेशियों के मालिकों का टेक नंबर एनालिसिस कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। आवारा पशुओं के वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों के मालिकों पर कार्यवाही की जा रही है। 

इस पूरे मामले में डोंगरगढ़ एसडीएम का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने संपादक विमल अग्रवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने हेतु पशु मालिकों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

राजनांदगांव कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी मवेशी मालिकों एवं घुमंतू पशु पालकों से अपील की है कि अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें ऐसा करने से न केवल मवेशियों की सुरक्षा होगी बल्कि आम नागरिकों की जान माल की भी रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। जो पशु मालिक सड़कों पर मवेशी छोड़ेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही का आदेश भी दिया गया है। जिसकी शुरुआत जिले के सोमनी और बसंतपुर थाने से हो चुकी है। अब देखना यह है कि धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सड़कों को मवेशियों से मुक्ति कब मिलेगी।