रक्षा टीम द्वारा नशे के विरुद्ध आपरेशन विश्वास के तहत जागरूकता प्रोग्राम हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग पहुंची....
*उपस्थित छात्र-छात्राओ को कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से संबंधित जानकारी दी गई*
*अनजान व्यक्तियों से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने के संबंध में किया गया जागरूक*
**मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने किया गया जागरूक।*
**छात्र-छात्राओं को साइबर डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में किया गया जागरूक*।
**छात्र छात्राओं* *को यातायात के* *नियमों के बारे में किया गया जागरूक*
*सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा* के द्वारा पालीटेक्निक कॉलेज में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई ,*नशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार साधनो की जानकारी दी गई,* छात्र-छात्राओं को अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं *1930* इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई ।
दुर्ग जिले के पालीटेक्निक कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 185 छात्र छात्राओं, स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं, उपस्थित रहे एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।