भिलाई। रिसामा रेलवे फाटक को 23 अगस्त की शाम से मेंटेनेंस के लिए लिया जाएगा। इस फाटक में ट्रैक मेंटेनेंस किया जाएगा। इसकी वजह से यह फाटक 23 की रात 10 बजे से 25 अगस्त की शाम 6 बजे तक करीब 44 घंटे बंद रहेगा।
मेंटेनेंस के दौरान फाटक से किसी भी प्रकार के दोपहिया, चार पहिया समेत हल्के और भारी वाहनों को आने-जाने नहीं दिया जाएगा।
रेलवे अफसरों का कहना है कि सुगम यातायात के लिए ट्रैक मेंटेनेंस ज़रूरी है। इसके बन जाने के बाद इस मार्ग से रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
मेंटेनेंस के दौरान रिसामा रेलवे फाटक बंद रहने के कारण पटरी पर आने-जाने वाले राहगीर पड़ोसी रेलवे फाटक का उपयोग कर सकेंगे।