✳️ *गोविन्दा उत्सव को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस अलर्ट*
✳️ *असमाजिक तत्व के व्यक्तियों पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही*
✳️ *क्षेत्र में शांति पूर्ण गोविन्दा उत्सव मनाये जाने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस का प्रभावी कार्यवाही*
गोविन्दा उत्सव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव मोहित गर्ग के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है इसी अभियान के तहत आज दिनांक- 16.08.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के आम जनता शांति एंव सैेहाद्रपूर्ण से गोविन्दा उत्सव मना सके इसे ध्यान में रखते हुये असमाजिक तत्व एवं हमेशा मारपीट, लड़ाई-झगडे़ में संलिप्त रहने वाले 06 असमाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध, प्रतिबंधित करने हेतु धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की जाकर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है। कार्यवाही किये गये सभी अनावेदकगण हमेशा वाद-विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा कर शांतिभंग कर महौल खराब करते हैं।
*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये गये व्यक्तियों का नाम*
01. रहमान खान पिता ईस्ताखार खान उम्र- 34 साल साकिन बुधवारी वार्ड न0- 14 कादरवली मजार के पास थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
02. राजू पासी पिता नरेश पासी उम्र- 42 साल निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
03. राजेश पासी पिता सुरेश पासी उम्र- 30 साल निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0
04. गोलू उर्फ अमन यादव पिता स्व0 तेजलाल यादव उम्र- 26 साल निवासी बुधवारी पारा वार्ड न0- 15 थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0
05. प्रकाश कन्नौजिया पिता राजू कन्नौजिया उम्र- 19 साल निवासी बुधवारी पारा, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0
06. करण कुमार डोंगरे पिता रंजीत डोंगरे उम्र- 19 साल निवासी वार्ड न0- 12 बुधवारी पारा डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0