ग्राम पंचायत नंदनी खुंदनी के पंचायत के प्रतिनिधियों ने ,ग्राम पंचायत भवन सहित,ग्राम के प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला,उत्कृष्ट स्कूल स्वामी आत्मानंद एवं होनेस्टी पब्लिक स्कूल नंदनी खुंदनी एवं सीजी एकेडमी स्कूल में ग्राम पंचायत के सरपंच खुशबू घनश्याम यादव जी,ने अपने पंचायत के प्रतिनिधियों,उप सरपंच लोकेश जैन,पूर्व सरपंच घनश्याम यादव,पंचगण हष्मिता पटेल, राजकुमारी साहू,ओमप्रकाश साहू,मुकेश साहू,महादेव साहू, धनेश्वरी पटेल, शिला जांगड़े तारण दास गिधोड़े,सुरेश पाटिल, पार्वती जांगड़े, राधा पटेल, राजकुमारी पाल,तरुण जैन,श्रीमती पुन्नी साहू, रूपेश्वरी पाल,रामकली गोंड,जनक पाल, संतोषी निषाद, एवं जनपद सदस्य मंजू पाटिल एवं ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे