दिवंगत माता पिता की पुण्य स्मृति में शाला टप्पा में व्याख्याता ने बांटे नगद पुरस्कार...
डोगरगांव। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा उ मा विद्यालय टप्पा विकासखंड डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता पर्व मनाया गया। जिसमें प्रतिवर्षानुसार विद्यालय स्तर पर हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को यहां पदस्थ अन्य शिक्षकों एवं व्याख्याता विरेन्द्र कुमार रंगारी द्वारा अपने दिवंगत पिताश्री भदरु रंगारी एवं दिवंगत माताश्री दुखिया बाई रंगारी की पुण्य स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कारों में शिक्षा सत्र 2024_ 25 की मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में हायर सेकंडरी में संकायवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में कु दीक्षा वर्मा (वाणिज्य) , भवानी शंकर वर्मा (कला), विनय कुमार ऊइके (बायो), संदीप कुमार नेताम (गणित) को क्रमशः 2000 ₹, 1500 ₹, 1500 ₹, 1500 ₹ और हाईस्कूल में प्रथम स्थान आने पर कु योगिता सिन्हा को 1000 ₹ की नगद राशि चेक द्वारा प्रदान की गई साथ ही साथ उनके द्वारा वर्षभर जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए पाठ्य पुस्तकों एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदान करवाई जाती है। जो छात्र छात्राओं में शिक्षण अध्ययन के प्रति उत्साहवर्धन करने का प्रेरणादायक कार्य करती है। इस अवसर पर स्वतंत्रता समारोह में पधारे और उपस्थित हायर सेकंडरी स्कूल सहित माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय टप्पा के शिक्षकों, पालकों सहित विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू सहित पूरी समिति एवं विद्यालय संस्था प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा विरेन्द्र कुमार रंगारी जी के इस सेवाभावी, समाज कल्याण की भावना से किए जाने वाले सराहनीय कार्य के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई है साथ ही उन्हें उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय परिवार सहित समस्त ग्रामवासियों टप्पा द्वारा साधुवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया है। इस समाचार की सूचना कार्यक्रम के संचालक एवं वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत कुमार साहू द्वारा दी गई है।