जीआईटीएफ-बीआईवीवी, सेक्टर-6 ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

जीआईटीएफ-बीआईवीवी, सेक्टर-6 ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

भिलाई, 15 अगस्त 2025:

जीआईटीएफ-बीआईवीवी, सेक्टर-6 — जो दि ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (GITF) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए संचालित विद्यालय है — में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों ने राष्ट्रीय गौरव की अद्भुत अभिव्यक्ति की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के आगमन से हुआ, जिसके बाद ध्वजारोहण समारोह और राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति से भर गया। छात्रों द्वारा निकाली गई जोशीली तिरंगा रैली ने कार्यक्रम में रंग और ऊर्जा भर दी, जो राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम और सम्मान का प्रतीक थी।

विद्यालय को इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिनमें  अशोक सूरी, अध्यक्ष, रोटरी क्लब भिलाई (मुख्य अतिथि); डॉ. संतोष राय, चेयरमैन, संतोष राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (विशेष अतिथि);  अमित श्रीवास्तव, सीईओ, मेटेक्स इंजीनियर्स; तथा प्रसिद्ध भजन गायक श्री अगम अग्रवाल शामिल थे। प्रत्येक अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और बहुमान प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी दलिशा (कक्षा 4) और हर्ष (कक्षा 8) द्वारा भावपूर्ण वाचन, प्राथमिक वर्ग के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुतियां शामिल थीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या  पद्मजा नंद कुमार,  अनुराग पंवारिया,  अगम अग्रवाल, डॉ. संतोष राय और अशोक सूरी के प्रेरणादायक संबोधनों ने छात्रों को देशभक्ति, एकता और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिससे सभी के हृदय गर्व और राष्ट्र-निर्माण के प्रति नव संकल्प से भर उठे।