अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर दायित्वों का करें निर्वाहन-कलेक्टर श्रीमती प्रजापति...
मोहला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी बेहतर कार्य कर रहें है, लेकिन हमें जिले को आगे बढ़ाने के लिए और बेहतर करना होगा। नए जिले होने के कारण विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं लेकिन कम संसाधन आपके कार्य क्षमता को बढ़ाएगा साथ ही हमें और बेहतर बनाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को ध्यान मेें रखकर कार्य करने एवं दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाहन करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। जिससे शासन की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के साथ ही जन सामान्य को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, एडीएम जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।