अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही...

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

 *अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।*

 *पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।*

 *आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी मसाला मदिरा, 5.4 बल्क लीटर कीमती 3000/- रू. एवं बिक्री नगदी रकम 110/- रू. कुल जुमला कीमती 3110/- रू. किया जप्त।*

----000---

थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखबीर सूचना मिली कि *शिवनाथ नदी रोड पंचवटी भवन के सामने कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख रहमान पिता शेख अफसर उम्र 30 साल निवासी तकियापारा पूर्व पार्षद अब्दुल गनी के घर के पास दुर्ग थाना व जिला दुर्ग बताया जिसके कब्जे से 30 नग देशी मसाला मदिरा  पौव्वा प्रत्येक में 180-180  एम.एल. क्षमता वाली काँच की शीशी में कुल 5.4 बल्क लीटर कीमती 3000/- रू. एवं बिक्री नगदी रकम 110/- रू. कुल जुमला कीमती 3110/- रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 382/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।* उक्त कार्यवाही में सउनि मोहन लाल साहू, प्र.आर. चेतन साहू, आर. थॉमसन पीटर की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीः- शेख रहमान उम्र 30 साल निवासी तकियापारा पूर्व पार्षद अब्दुल गनी के घर के पास दुर्ग