*पकड़े गये लंबे समय से फरार एक स्थाई वारंटी*,
*वारंटियों का लगातार जारी है धरपकड़*
न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्
पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं एसडीपी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर माननीय न्यायालयों से जारी वारंटो के तामिली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा टीम तैयार कर अपने थाना के लंबे समय से फरार आरोपियों/वारंटियों का लगातार पता तलाश कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज दिनांक- 14.08.2024 को मान0 जे0एम0एफ0सी0 न्यायालय डोंगरगढ़ से दा0प्र0क्र0- 2167/2022 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि0 में जारी स्थाई वारंट के वारंटी *तनिष्क जैन पिता मनीष जैन उम्र- 19 साल निवासी भगत सिंह चौक डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0* जो लंबे समय से फरार था जिसे पकड़कर माननीय जे0एम0एफ0सी0 न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया है।