सुने मकान में चोरी करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता...

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

 *थाना वैशाली नगर पुलिस की कार्यवाही।*

 *सुने मकान में चोरी करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।*

 *आरेापीगणों से चोरी की मशरूका किया गया बरामद।*

 *02 आरेापियों को किया गया गिरफ्तार।*

----000----

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि *प्रार्थी प्रमोद कुमार साहू दिनांक 22.07.2025 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मई माह में अपने गृहग्राम कमंदा थाना डोंगरगांव गया था कि दिनांक 27.07.2025 को इनके पड़ोसी ने मोबाईल से फोन कर प्रार्थी को बताया कि आपके घर का ताला टुटा हुआ है चोरी हो गया है बताने पर प्रार्थी अपने गांव से आकर देखा तो पुरानी इस्तेमाली टीवी सेटबॉक्स, स्लाईडर, विडियो स्लाईडर फर्नीचर किमती 8000/- रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमाँक 243/2025 धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि *जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही टीवी व जर्मन के सामान की बिक्री करने के फिराक में अर्जुन नगर के पास ग्राहक ढुढ रहा है की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुॅचकर  संदेही (01) दिनेश ठाकुर उर्फ दीनू (02) तरूण दिक्षित उर्फ लाला को पकड़ कर थाना वैशाली नगर लाया गया। दोनो संदेहियो से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरेापीगणो के कब्जे से एक पुरानी टीवी, एक नग इंडेन का सिलेण्डर, एल्युमिनियम का विडों स्लाईडर एवं एक लोहे का सिकंजा को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से को दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।* उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी :-  (01) दिनेश ठाकुर उर्फ दीनू पिता व्यास ठाकुर उम्र 34 वर्ष साकिन अर्जुन नगर अटल आवास सोनी किराना स्टोर्स के पास थाना वैशाली नगर 

(02) तरूण दिक्षित उर्फ लाला पिता राजकुमर दिक्षित उम्र 39 वर्ष साकिन म0न0-96 अर्जुन नगर मशान घाट के पीछे थाना वैशाली नगर