*थाना सुपेला जिला दुर्ग की कार्यवाही*
*जन्मदिन उत्सव पर दो गुटो के बीच मारपीट*
*हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले दो फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*घटना के दो आरोपी पूर्व से जेल में निरूद्ध*
*विवेचना दौरान आरोपियों के व्दारा षडयंत्रपूर्वक छल से म्युल बैंक खाता किराए में लेकर ऑनलाइन गेम के अवैध लेन देन में संलिप्तता उजागर हुआ।*
----0000----
*दिनांक 18.05.2025 को प्रार्थी सौरभ वर्मा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18/05/25 को अपने मित्र आयुष, सिद्धार्थ तथा रोहित के साथ सिद्धार्थ का बर्थडे पार्टी पार्टी करने होटल अमित पार्क भिलाई थे। जहाँ पर अज्ञात 03-04 व्यक्ति इनके साथ अकारण मां बहन की गंदी - गंदी अश्लील गालीयां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट पर उतारू हो गए थे। तब प्रार्थी सौरभ वर्मा द्वारा घटना का विरोध करने पर सभी आरोपी एक राय होकर आयुष को हाथ मुक्का से ताबडतोड मारपीट कर हत्या करने की नियत से आयुश को लकड़ी के डडा से मारपीट किए है। मारपीट करने से आयुश के सिर, चेहरे एवं माथे पर चोट आई है। तथा आरोपियों व्दारा आयुष की KIA कार कमाक सीजी 04 क्यूसी 0024 को मिल कर नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 581/2025 धारा 109(1), 296, 351(2), 115(2), 324, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 20/05/2025 को प्रकरण के आरोपी प्रखर चन्द्राकर को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक 18/05/2025 को अपने साथी प्रियम शरण, पुल्कीत चंद्राकर एवं करण सिंह के साथ मिलकर मारपीट करना तथा स्वयं के व्दारा लकड़ी के डड़ा से आयुष को जान से मारने की नियत से मारपीट करना बताकर अपना जुर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डड़ा को पेश करने पर आरोपी प्रखर चंद्राकर से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी प्रखर चंद्राकर का मोबाइल चेक करने पर षडयंत्रपूर्वक छल से म्युल बैंक खाता किराए में लेकर ऑनलाइन गेम के अवैध लेन देन में सहआरोपी पुल्कित चंद्राकर के साथ संलिप्तता पाए जाने से दिनाँक 2005/2025 को थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 594/2025 धारा 318(4),61(2) बीएनएस एवं 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों अपराध में ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है। बाद दिनांक 15/06/2025 को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी प्रियम शरण को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। दिनांक 29-30/07/2025 को प्रकरण के फरार आरोपी पुल्कीत चंद्राकर व करण सिंह व्दारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किए जाने पर आरोपी पुल्कित चंद्राकर को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर दोनों अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडियिशल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।*
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि राजेश तिवारी, संतोष मिश्रा, आर. दुर्गेश राजपूत, यूर्याप्रताप सिंहकी सराहनीय योगदान रहा।
*नाम आरोपी -* पुलकित चन्द्राकर उम्र 25 साल निवासी मरौदा थाना नेवई जिला दुर्ग