दुर्ग 30 जुलाई 2025। दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती मांग के बीच लोगों को राहत देने की बजाय खतरे परोसा जा रहा है। शहर में बड़ी संख्या में ऐसे पानी के पाउच खुलेआम बिक रहे हैं जिन पर न तो निर्माण तिथि है और न ही समाप्ति तिथि। न कोई ब्रांडिंग, न निर्माता की जानकारी — ऐसे में ये पाउच कानून की अनदेखी के साथ-साथ लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं। अगर आप दुकान से पानी का पाउच खरीदकर पीते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। दुर्ग जिले में जहरीले और संदिग्ध पानी के पाउच खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इन पाउचों पर न मैन्युफैक्चरिंग डेट है, न एक्सपायरी डेट और न ही किसी तरह की गुणवत्ता का प्रमाण।
जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि पाटन ब्लॉक के दरबार मोखली गांव में स्थित ‘दिनेश इंटरप्राइजेज’ नाम की फैक्टरी कृषि भूमि पर बिना NOC और उद्योग विभाग की जानकारी के अवैध रूप से संचालित हो रही है। इस फैक्टरी में बोरवेल से निकाले गए पानी को बिना किसी तरह की गुणवत्ता जांच के सीधे पाउच में भरकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग ने इस फैक्टरी को बिना जांच के लाइसेंस जारी कर दिया है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली और नियामक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों और उपभोक्ताओं की सेहत के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।
अब सवाल यह है:
कृषि भूमि पर चल रही इस अवैध फैक्टरी पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
बिना जांच के लाइसेंस जारी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी?
क्या बाजार में बिक रहे ऐसे अन्य संदिग्ध पाउच की भी जांच की जाएगी?
जनहित में यह आवश्यक हो गया है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और इस तरह के अवैध और खतरनाक कारोबार पर रोक लगाए।