गरियाबंद में कौशल तिहार 2025 राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधायक ने जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किया सम्मानित कौशल तिहार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

जिले भर से युवाओं ने दिखाया उत्साह, तकनीकी और व्यावसायिक कौशल का किया प्रदर्शन युवाओं को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर, कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को मिलेगा आत्मविश्वास एवं रोजगार के अवसर

गरियाबंद, 29 जुलाई 2025 I कौशल विकास विभाग गरियाबंद द्वारा जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाने और उन्हें रोजगार के लिए सक्षम करने के उद्देश्य से कौशल तिहार 2025 का आयोजन 28 और 29 जुलाई को लाइवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कौशल आधारित प्रतियोगिताएं, जागरूकता सत्र, प्रशिक्षण वर्कशॉप, और कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भारत सरकार की “इंडिया स्किल्स 2025” की राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी का मंच भी प्राप्त होगा। प्रतियोगिता में जिले भर से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने तकनीकी व व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया।

                    

कौशल तिहार 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित राजिम विधायक रोहित साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल तिहार जैसे आयोजन से हमारे जिले के युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में एक सशक्त माध्यम हैं। आजकल के युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लिए हुनर एवं दक्षता की भी जरूरत है। इस तरह की प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है। उन्होंने इसके लिए कौशल विकास विभाग और लाइवलीहुड कॉलेज को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने कहा कि कौशल तिहार के माध्यम से युवाओं को न केवल आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण मिल रहा है, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में अपने कौशल को साबित करने का भी सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे। कौशल शिक्षा से बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सकता है। लोग अपने कौशल एवं हुनर के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकते है। इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कौशल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रिखी राम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, जनपद पंचायत छुरा की अध्यक्ष श्रीमती मीरा ठाकुर, अनिल चन्द्राकर, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, प्रीतम सिन्हा, चन्द्रशेखर साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्रीमती सृष्टि मिश्रा एवं अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता सहित लाईवलीहुड कॉलेज के प्रशिणार्थीगण उपस्थित थे।