पूनम सोनकर का निधन...

त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

भिलाई I आज रात 2 बजे सुंदर नगर निवासी 67 वर्षीय श्रीमती पूनम सोनकर जी का शंकराचार्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया,वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी,जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनाक़ 29/07/25 को दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान से नेहरूनगर क्रिस्चियन कब्रिस्तान के लिए निकलेगी, श्रीमती पूनम सोनकर पत्रकार रवि कुमार और पत्रकार श्रीकांत की माता थी I