सुशासन तिहार 2025 के 51 वार्डो में आयोजित शिविर के लिये आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपा दायित्व...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ देने उनसे संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओ के निराकरण के लिये सुशासन तिहार 2025 का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। तीन चरण में आयोजित इस तिहार के प्रथम चरण में दिनांक 8 अपै्रल से 11 अपै्रल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त करना है। जिसके लिये निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में शिविर का आयोजन किया गया है।सुशासन तिहार 2025 के संबंध में महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी की पहल पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं विकास कार्यो में गति लाने के साथ आम जनता, जन प्रतिनिधियों और विभिन्न समाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने तथा आम जनता की समस्याओ का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने प्रदेश में  सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरण में किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किये जायेगे। दूसरे चरण मेें लगभग 1 माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जायेगा एवं तीसरे व अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविर आयोजित किये जायेगे। उन्होंने नागरिको से अपील की है कि शासन की योजना का लाभ लेने एवं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये वार्डो में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक आवेदन करे।निगम सीमा क्षेत्र के वार्डवासियो को सुशासन तिहार 2025 का लाभ देने प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक शासन निर्देशानुसार आम जनता के समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने नगर निगम द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक वार्डो में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के सफल संचालन के लिये निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियो व कर्मचारियो को दायित्व सौपा है। शिविर के नोडल अधिकारी उप आयुक्त  मोबिन अली मो.नं. 93997 73733 को बनाया गया है एवं वार्ड नं. 1 से 17 के प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे मो. नं. 79993 94145 को, वार्ड नं. 18 से 34 के प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा मो. नं. 70008 62950 को एवं वार्ड नं. 35 से 51 के प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके मो.नं. 98271 18810 को बनाया गया है।आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि वार्ड नं. 1 के लिये कर्मा भवन बजरंगपुर नवागांव में, वार्ड नं. 2 के लिये शहीद भगत सिंह भवन में, वार्ड नं. 3 के लिये मोतीपुर सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 4 के लिये पंचातय भवन नया ढाबा में, वार्ड नं. 5 के लिये शीतला मंदिर आंगनबाडी भवन चिखली में, वार्ड नं. 6 के लिये सर्वसमाज मंगल भवन में, वार्ड नं. 7 के लिये प्राथमिक शाला भवन रामनगर में, वार्ड नं. 8 के लिये सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 9 के लिये शीतला मंदिर के पास टीन शेड शंकरपुर में, वार्ड नं. 10 के लिये चिखली माध्यमिक शाला में, वार्ड नं. 11 के लिये सरस्वती कला मंदिर मंच स्टेशनपारा में, वार्ड नं. 12 के लिये बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा में, वार्ड नं. 13 के लिये सामुदायिक भवन गौरी नगर में, वार्ड नं. 14 के लिये सामुदायिक भवन ऑटो स्टैण्ड में, वार्ड नं. 15 के लिये बी.एन.सी.मिल राम मंदिर के पास मंे,वार्ड नं. 16 के लिये ठा.प्योरलाल स्कूल में, वार्ड नं. 17 के लिये सामुदायिक स्कूल लेबर कालोनी में शिविर लगाया गया है।इसी प्रकार वार्ड नं. 18 के लिये पंचशील कॉलोनी शिलाथिशन स्कुल के पास में, वार्ड नं. 19 के लिये देवानंद जैन स्कुल में, वार्ड नं. 20 के लिये आदिवासी समाज भवन मंे, वार्ड नं. 21 के लिये आदिवासी समाज भवन बुढादेव मंदिर गौठान के पास में, वार्ड नं. 22 के लिये पार्षद कार्यालय स्टेडियम के सामने, वार्ड नं. 23 के लिये सिंधु भवन में, वार्ड नं. 24 के लिये आंगनबाडी भवन जमातपारा मंे, वार्ड नं. 25 के लिये पार्षद कार्यालय सत्यनारायण धर्मशाला के पास में, वार्ड नं. 26 के लिये सामुदायिक भवन भरकापारा स्कुल के पीछे में, वार्ड नं. 27 के लिये सामुदायिक भवन इंदिरा सरोवर के पास में, वार्ड नं. 28 के लिये मठपारा सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 29 के लिये पार्षद कार्यालय हनुमान मंदिर के पास में, वार्ड नं. 30 के लिये विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में, वार्ड नं. 31 के लिये साई मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 32 के लिये शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लखोली में, वार्ड नं. 33 के लिये सतनाम भवन बैगापारा में, वार्ड नं. 34 के लिये शंकर भवन मंदिर चौक कन्हारपुरी में शिविर लगाया गया है।साथ ही वार्ड नं. 35 के लिये साई भवन गौठान मे सामने में,वार्ड नं. 36 के लिये साहू समाज भवन दुर्गा चौक लखोली में, वार्ड नं. 37 के लिये सामुदायिक भवन गंज चौक में, वार्ड नं. 38 के लिये रामायण समिति गांधी चौक के पास में, वार्ड नं. 39 के लिये सामुदायिक भवन सारथी पारा में, वार्ड नं. 40 के लिये गुरूघासीदास भवन नंदई कुॅआ चौक में, वार्ड नं. 41 के लिये सामुदायिक भवन इंदिरा नगर में, वार्ड नं. 42 के लिये सामुदायिक भवन राजीव नगर में ,वार्ड नं. 43 के लिये सामुदायिक भवन बसंतपुर शीतला मंदिर के पास में, वार्ड नं. 44 के लिये सतनाम भवन जैतखम के पास कौरिनभाठा में, वार्ड नं. 45 के लिये महामृत्युंजय मंदिर जीवन कॉलोनी मंे, वार्ड नं. 46 के लिये शिव बंजरंग मंदिर क्लब चौक के पास में, वार्ड नं. 47 के लिये यादव भवन मोहारा में, वार्ड नं. 48 के लिये सतनाम भवन नंदई में, वार्ड नं. 49 के लिये पार्षद कार्यालय मोहड सुलभ के पास में, वार्ड नं. 50 के लिये साहू भवन गौठान के पास में एवं वार्ड नं. 51 के लिये मंगल भवन हरदी में शिविर आयोजित किया गया है।आयुक्त विश्वकर्मा ने सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों की आज बैठक लेकर उन्हें  दिशा निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि शिविर में लगे कर्मचारी निर्धारित समय तक आमजनों से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन भराकर आवेदन प्राप्त करेंगे जो व्यक्ति सीधे समाधान पेटी में आवेदन देना चाहते है, वे पेटी में आवेदन डाल सकते है। प्राप्त आवेदनों को उसी दिन ऑनलाईन पोर्टल में प्रविष्टि किया जायेगा।