भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शत् चण्डी यज्ञ का शुभारंभ

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति की स्थापना के ७५वें वर्ष पर होगा यह कार्यक्रम

राजनांदगांव/ दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति शक्तिधाम दुर्गा चौक राजनाँदगांव के स्थापना के ७५वाँ वर्ष (हीरक जयंती) होने के उपलक्ष्य में क्वांर नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा के साथ बनारस के विद्वान आचार्यो एवं पंडितों, पं. श्याम जी उपाध्याय की उपस्थिति में शत् चण्डी महायज्ञ का धार्मिक आयोजन दुर्गा पंडाल प्रांगण दुर्गा चौक में ०३ अक्टूबर २०२४ से ११ अक्टूबर तक किया जा रहा है । आज प्रथम दिवस बग्घी, बाजे-गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा सुबह १०:०० बजे से निकाली जायेगी । आयोजन समिति के द्वारा उक्त कलश यात्रा में समस्त भक्तजनों को शामिल होने की अपील की गई है ।

समिति द्वारा शत् चण्डी महायज्ञ के सफल आयोजन हेतु दिनांक- ०८/०९/२०२४ दिन - रविवार को पं. आचार्य अनिल तिवारी जी पनेका वाले राजनांदगाँव के सानिध्य एवं समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया जा चूका है । ९ दिनों तक चलने वाले इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गणमान्य आम नागारिको तथा भक्तजनों से अपील की गई है । उक्त जानकारी समिति के सचिव रीतेश देवांगन द्वारा दी गई है ।