राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
नीति आयोग भारत सरकार, बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अटल टिंकरिंग लैब के संयुक्त तत्वावधान में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत बिलासपुर में आयोजित अटल टिंकरथान - 2024 राज्य स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर के प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। शाला के प्रभारी प्राचार्य पूनाराम यादव के दिशानिर्देशन तथा व्याख्याता सुरेश कुमार साहू, व्याख्याता के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र जयप्रकाश साहू (12वीं ), चन्द्रशेक सिन्हा (10वीं ) और रूद्रशेक सिन्हा (10वीं ) ने 'सस्टनेबल डेवलपमेन्ट एंड क्लाइमेट चेंज' थीम पर एक प्रोजेक्ट का निर्माण किया था, जिसमें दूरस्थ वनांचल इलाकों था विद्युत के पहुँच से दूर गाँवों में सूर्य के प्रकाश द्वारा पानी की बोतलों के माध्यम से घर के कमरों को रोशन करने का मॉडल तैयार किया था। उक्त प्रतियोगिता में राजनांदगाव जिले से शा उ मा शाला जंगलपुर के आलावा शा उ मा शाला सोमनी, शा उ मा शाला बीजेभाठा और वेसलियन हिन्दी माध्यम उ मा शाला राजनांदगाव सहित छत्तीसगढ़ के 276 शासकीय और निजी स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया था। प्रोजेक्ट निर्माण में एच एल चतुर्वेदी, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आसरा का सहयोग प्राप्त हुआ। शाला के प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य खरे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी पी आर झाड़े, जिला अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी ए पी सी आदर्श वासनिक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर एल पात्रे, विद्यालय के शिक्षक तथा ग्रामवासियों बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।