गरियाबंद 01 अक्टूबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के ऐसे परिवार जो पात्रता रखते है, परन्तु उक्त परिवारों के नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में शामिल नहीं है उन परिवारों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर संकलित कर रखा जाना है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने बताया कि छुटे हुए पात्र परिवारों को आवास का लाभ प्रदाय किये जाने हेतु आवास प्लस की सूची, जो वर्ष 2018 में तैयार की गई थी उसी सूची को नये मापदण्ड अनुसार संशोधित कर नये मापदण्ड के आधार पर शासन से निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् सर्वे के माध्यम से आवास प्लस सूची में शामिल किया जावेगा। सर्वे कार्य हेतु प्रगणक के रूप में ग्राम पंचायत सचिवों का आवास सॉफ्ट पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है।